बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

देश के शेयर बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ खुले। 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] सेंसेक्स 62.38 अंक की बढ़त के साथ 19479.84 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 26.60 अंक बढ़कर 5,930.20 पर खुला।

उधर, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान है। निक्कई 1.4 चढ़ा है। हैंग-सैंग 0.4 फीसद और स्ट्रेट टाइम्स 0.2 फीसद तेज है। हालांकि, शंघाई कंपोजिट में हल्की कमजोरी है। इससे पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में लगातार गिरावट जारी रही। डाओ जोंस 0.20 फीसद और नैस्डेक 0.75 फीसद फिसल गया। बुधवार को सेंसेक्स 162.37 अंक चढ़कर 19417.46 पर और निफ्टी 49.85 अंक बढ़कर 5905.60 पर बंद हुआ था।

error: Content is protected !!