बढ़त पर सेंसेक्स, रुपया कमजोर

खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली और कमजोर वैश्विक रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 30 अंक टूटकर खुला। हालांकि बाद में इसमें बढ़त देखी गई। उधर, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोर हुआ।

30 शेयरों पर आधारित बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 0.11 फीसद यानि 22.31 अंक की बढ़त के साथ 19,842.13 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में बुधवार को 169.19 अंकों की गिरावट आई थी। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 5.40 अंक ऊपर साथ 6,007.25 पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते धातु, बैंकिंग, पॉवर, कन्ज्यूमर डूरेबल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

ब्रोकरों के अनुसार सट्टेबाजों द्वारा मुनाफावसूली, अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों के कमजोर प्रदर्शन से बाजारों में कमजोरी का रुख आया है।

एशियाई क्षेत्र में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्कई 0.18 फीसद और हांगकांग का हैंगसेंग 0.11 फीसद गिर गया। अमेरिका का डाओ जोन्स बुधवार को 0.17 फीसद गिरकर बंद हुआ।

उधर, इंटरबैंक फारेन एक्सचेंज द्वारा यूरो के मुकाबले अमेरिकी डॉलर को प्रमुखता देने और घरेलू इक्विटी बाजार की कमजोर शुरुआत की वजह से रुपया डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 54.54 के स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 54.69 के स्तर पर बंद हुआ था।

error: Content is protected !!