सेंसेक्स 67 अंक मजबूत, रिलायंस का शेयर छह प्रतिशत चढ़ा

 रिलायंस इंडस्ट्रीज का तीसरी तिमाही में वित्तीय परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 67 अंक की तेजी के साथ खुला। यह लगातार तीसरा सत्र है, जब शेयर बाजार में तेजी आई।

तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक 66.79 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,105.83 अंक पर खुला। तेल एवं गैस, बिजली, पूंजीगत वस्तुओं तथा रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों में तेजी की अगुवाई में बाजार मजबूत हुआ। इससे पहले, पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 221 अंक मजबूत हुआ था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.60 अंक या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,076.0 अंक पर खुला।

कारोबारियों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्तीय परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने से बाजार में लिवाली हुई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के लाभ में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे कंपनी का शेयर छह प्रतिशत की तेजी के साथ 954.80 रुपये पर चला चला गया।

error: Content is protected !!