ब्याज दरों में कटौती ने दी सेंसेक्स को चाल

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख दिखाई दे रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 31 अंक कमजोर खुला था। बैंकिंग व ऑटो क्षेत्र के शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है। उधर, रुपया भी डॉलर के मुकाबले चार पैसे कमजोर खुला।

आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद 30 शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 11 बजकर 42 मिनट पर 0.32 फीसद यानि 64.25 अंकों की बढ़त के साथ 20,167.60 पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स 0.15 फीसद यानि 30.86 अंक की गिरावट के साथ 20,072.49 पर खुला था।

इसी दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 26.75 अंकों की बढ़त के साथ 6101.55 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी 0.12 फीसद यानि 7 अंक के नुकसान के साथ 6,067.80 पर खुला था।

उधर, रुपया मंगलवार को डालर की तुलना में चार पैसे की गिरावट के साथ खुलकर 53.95 प्रति डालर के एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। बैंकों और आयातकों की माह अंत की डालर मांग से रुपये पर असर हुआ। ब्रोकरों के अनुसार यूरो के मुकाबले डालर में मजबूती से रुपया नीचे आया। सोमवार को रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 53.91 प्रति डालर पर बंद हुआ था।

error: Content is protected !!