बॉयोकॉन ने कमाया 12 फीसद अधिक मुनाफा

देश की अग्रणी बॉयोटेक कंपनी बॉयोकॉन इंडिया लिमिटेड का एकिकृत शुद्ध लाभ मौजूदा वित्‍तवर्ष की पहली तिमाही में 12.49 फीसदी बढ़कर 78.80 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की इसी अवधि के कंपनी ने 70.05 करोड रुपए का लाभ अर्जित किया था।

इस दौरान कंपनी की एकि‌कृत आय 576.68 करोड रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह राशि 443.48 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि वित्तवर्ष 2012-13 की अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 13.97 फीसदी बढकर 68.84 करोड रुपए हो गया।

पिछले वर्ष की इसी अवधि के यह 60.40 करोड रुपए था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 29.25 फीसदी बढ़कर 469.27 करोड रुपए हो गई जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 363.08 करोड़ रुपए थी।

इस बीच बॉयोकॉन के निदेशक मंडल ने बुधवार को अपनी स्वामित्व वाली कंपनी बॉयोकॉन बॉयोफार्मास्यूटिकल्स लि‌मिटेड के बॉयोकॉन में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी देदी ।

error: Content is protected !!