भारतीय स्टेट बैंक ने चीन में दूसरी शाखा खोली

sbiबीजिंग: भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चीन में अपनी दूसरी शाखा खोल दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नई शाखा मंगलवार को उत्तरी बंदरगाह शहर तियानजिन में खोली गई। इस शाखा में कर्ज, व्यापारिक फाइनेंसिंग और रेमिटेंस जैसी सेवा प्रदान की जाएगी।

भारतीय स्टेट बैंक ने चीन में पहली शाखा 2006 में शंघाई में खोली थी और 2010 में चीन सरकार से स्थानीय रेनमिनबी मुद्रा में कारोबार करने का अधिकार लिया था।

‘बैंकर’ पत्रिका ने जुलाई 2012 में दुनिया के 1,000 सबसे अच्छे बैंकों की एक सूची में भारतीय स्टेट बैंक को 60वां स्थान दिया था। भारत सरकार की बैंक में 61.58 फीसदी हिस्सेदारी है।

error: Content is protected !!