भारत, ब्रिटेन के उद्योग मंडलों ने किया करार

india britanनई दिल्ली: भारत और ब्रिटेन के उद्योग मंडलों ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में गठबंधन करने के लिए दो समझौतों पर दस्तखत किए। इन समझौतों का उद्देश्य दोनों देशों में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में सुधार लाना है।

सीआईआई और एसोसिएशन ऑफ कॉलेजेस, भारत ने ब्रिटेन के एफई कालेजों के साथ साझीदारी स्थापित करने के उद्देश्य से एक समझौते पर हस्ताक्षर किया, जिससे शिक्षा, प्रशिक्षण और कौशल विकास पर सर्वोत्तम दृष्टिकोण अपनाया जा सके।

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की इस ऐतिहासिक भारत यात्रा के दौरान सीआईआई और एओसी इंडिया के बीच किए गए इस समझौते का हम स्वागत करते हैं। इसी बीच, सीआईआई द्वारा प्रवर्तित हेल्थकेयर सेक्टर स्किल काउंसिल और भारत में अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं ने ब्रिटेन स्थित स्किल्स फॉर हेल्थ के साथ एक अन्य समझौते पर हस्ताक्षर किया।

error: Content is protected !!