वित्तीय साक्षरता में चीन से पीछे है भारत

एशिया प्रशांत और पश्चिम एशिया क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता के मामले में भारत 20 वें पायदान पर है जबकि पड़ोसी देश चीन से चार पायदान नीचे है। वर्ष 2012 की पहली छमाही के लिए मास्टर कार्ड विश्वव्यापी वित्तीय साक्षरता सूचकांक में भारत ने 60 अंक हासिल किया और इस तरह से उसे 20वें पायदान पर रखा गया।

वहीं चीन ने 64 अंक हासिल किये और उसे 16वें पायदान पर रखा गया है। मास्टर कार्ड द्वारा एक सर्वेक्षण के आधार पर यह नतीजे घोषित किए गए। यह सर्वेक्षण एशिया प्रशांत और पश्चिम एशिया क्षेत्र में 25 देशों में करीब 700 लोगों के बीच कराया गया। कुल वित्तीय साक्षरता के मामले में ताइवान और न्यूजीलैंड दोनों पहले पायदान पर रहे।

error: Content is protected !!