फेसबुक को 15.7 करोड़ डॉलर का नुकसान

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को अपने पहली तिमाही नतीजों में जबर्दस्त नुकसान उठाना पड़ा है। मौजूदा वित्‍त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 15.7 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ। कंपनी के नुकसान की मुख्य वजह सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के बाद मंहगे शेयर सौदों बदले दिया गया मुआवजा है। गौरतलब है कि मार्क जुकरबर्ग की कंपनी ने मई में अपनी आईपीओ जारी किया था।

पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 24 करोड़ डॉलर का मुनाफा कमाया था। खराब नतीजों के बाद कंपनी के शेयरो में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। तिमाही के दौरान कंपनी के राजस्व में 32.29 प्रतिशत की वृद्घि हुई और यह 1.18 अरब डॉलर पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान कंपनी की विज्ञापन आय 28 फीसद के इजाफे के साथ 99.2 करोड़ डालर पर पहुंच गई।

error: Content is protected !!