शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 99 अंकों की तेजी

shareमुंबई। एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों और फंडों की लिवाली के चलते देश के शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़कर खुले।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.51 फीसद यानि 98.95 अंकों की बढ़त के साथ 19,669.69 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 207.89 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.33 फीसद यानि 19.30 अंक बढ़कर 5,928.25 के स्तर पर पहुंच गया।

उपभोक्ता वस्तुएं और धातु के क्षेत्र के शेयरों में 1.42 फीसद की बढ़त देखी जा रही है। वहीं, आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक पर काले धन को सफेद करने का आरोप लगाने वाली रिपोर्ट आने के बाद इनके शेयरों में 1.22 फीसद तक गिरावट आ गई।

उधर, एशियाई बाजारों में बढ़त का रुख दिखाई दे रहा है। हांगकांग का हैंगसेंग 0.38 फीसद और जापान का निक्कई 0.84 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका का डाओ जोन्स बृहस्पतिवार को 0.58 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

error: Content is protected !!