अर्थव्यवस्था मजबूत करने में व्यापारी अहम: बंसल

pawan bansalनई दिल्ली । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच की तरफ से रामलीला मैदान में आयोजित व्यापारियों के हितों की रैली के माध्यम से आयोजकों ने व्यापारियों को राजनीति में आने का संकेत दिया। साथ ही वक्ताओं ने सरकार को भी परोक्ष रूप से चेता दिया कि यदि उनकी अनदेखी की गई तो उनका सत्ता में बना रहना मुश्किल होगा। रैली को संबोधित करने पहुंचे रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि व्यापारी वर्ग का अर्थव्यवस्था को मजबूत रखने में अहम भूमिका होती है। व्यापारी सरकार को लंबे समय तक इनकम और सेल टैक्स चुकाता है। ऐसे में उसकी सुरक्षा वाजिब बनती है।

रेल मंत्री ने कहा कि व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा की जरूरत है। एक व्यापारी, जिसके पास व्यापार सहित सब कुछ होता है, लेकिन समय बदलने से उसे सड़क पर आने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में उन्हें चुकाए गए टैक्स में से कुछ पैसा पेंशन के रूप में दिया जाए तो यह उनके लिए सहारा साबित होगा। वहीं, कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि 21वीं सदी व्यापारियों की सदी है। सवा अरब की आबादी में व्यापारियों की क्या महत्ता है, सरकार को इसका आभास हो चुका है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने व्यापारियों की मांग से सरकार को अवगत कराया। रैली को सांसद रामदास अग्रवाल, पूर्व सांसद संतोष बागडोदिया, भास्कर गु्रप के चेयरमैन रमेश अग्रवाल और तृणमूल कांग्रेस की तरफ से विवेक गुप्ता सहित सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल शरण गर्ग ने भी संबोधित किया।

error: Content is protected !!