केनरा बैंक के लाभ में कमी

canara bankनई दिल्ली। केनरा बैंक का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 13 फीसद घटकर 725 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 829.09 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। ज्यादा प्रोविजनिंग की वजह से बैंक के लाभ में कमी दर्ज की गई है। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की आय 4.8 फीसद बढ़कर 9,471.57 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान बैंक ने विभिन्न मदों के लिए 972 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है। पिछले साल की समान तिमाही में सुरक्षित की गई राशि 662 करोड़ रुपये थी।

बैंक के चेयरमैन और एमडी आरके दुबे ने कहा कि बीती तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ 13.9 फीसद बढ़कर 1,698 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह लाभ 1,491 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की आय 4.8 फीसद बढ़कर 9,472 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान शुद्ध ब्याज आय 2.5 फीसद बढ़कर 2,091 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,040 करोड़ रुपये थी। बैंक के कुल फंसे कर्ज 2.77 फीसद से घटकर 2.57 फीसद रह गए। जबकि शुद्ध फंसे कर्ज 2.35 फीसद से घटकर 2.18 फीसद रह गए।

बैंक की ग्लोबल जमा 9.8 फीसद बढ़कर 3,55,856 करोड़ रुपये हो गई। ग्लोबल कर्ज वितरण भी 11 फीसद बढ़कर 2,42,177 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने अपना कारोबार बढ़ाकर सात लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत जमा में 15 फीसद और कर्ज वितरण में 24 फीसद की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है।

ओबीसी का मुनाफा उछला

सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 16.24 फीसद बढ़कर 307.94 करोड़ रुपये हो गया। बैंक के मुनाफे में यह वृद्धि गैर ब्याज आय में बढ़ोतरी के चलते दर्ज हुई है। पूरे वित्त वर्ष 2012-13 में बैंक का शुद्ध लाभ 16.33 फीसद बढ़कर 1,327.95 करोड़ रुपये हो गया। बैंक के चेयरमैन और एमडी एसएल बंसल ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में बैंक के शुद्ध फंसे कर्ज बढ़कर 2.27 फीसद हो गए, जो इससे पिछले साल 2.21 फीसद थे। कुल फंसे 3.17 फीसद से बढ़कर 3.21 फीसद हो गया। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की आय 9.45 फीसद बढ़कर 4,996 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष में यह आय 13.51 फीसद बढ़कर 19,359 करोड़ रुपये हो गई। चौथी तिमाही में गैर ब्याज आय 34.32 फीसद बढ़कर 462 करोड़ रुपये हो गई।

आंध्रा बैंक का लाभ बढ़ा

आंध्रा बैंक का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 1.5 फीसद की मामूली बढ़ोतरी के साथ 345 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 340 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की आय 15 फीसद बढ़कर 3,713 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आय 3,229 करोड़ रुपये रही थी। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक की आय 13,957 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 12,199 करोड़ रुपये रहा था। कर्मचारियों पर बैंक का खर्च इस तिमाही में 319 करोड़ रुपये से बढ़कर 381 करोड़ रुपये हो गया। अन्य परिचालन खर्च 164 करोड़ रुपये से बढ़कर 213 करोड़ रुपये हो गए।

सिंडिकेट बैंक ने भरी तिजोरी

सिंडिकेट बैंक का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 91.4 फीसद के उछाल के साथ 592.34 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 309.43 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की आय आठ फीसद बढ़कर 4,780.75 करोड़ रुपये हो गई। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ 68 फीसद बढ़कर 2,206.39 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक की आय 13.2 फीसद बढ़कर 18,495.77 करोड़ रुपये हो गई।

कोटक की कमाई बढ़ी

कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 47 फीसद बढ़कर 436 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 297 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की आय 28.67 फीसद बढ़कर 2,572.23 करोड़ रुपये हो गई, पिछले साल की समान तिमाही में यह आय 1,999 करोड़ रुपये रह गई। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ 25 फीसद बढ़कर 1,361 करोड़ रुपये हो गया।

एलेंबिक फार्मा का लाभ दोगुना

एलेंबिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में दोगुना बढ़कर 43.65 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 20.31 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री 236.24 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह बिक्री 203.73 करोड़ रुपये रही थी।

error: Content is protected !!