तीन निजी बैंकों को क्लीन चिट नहीं

B.Subbaraoमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने साफ किया है कि उसने कोबरा पोस्ट स्टिंग मामले में तीन निजी बैंकों को किसी तरह की क्लीन चिट नहीं दी है। इन बैंकों को जल्दी ही कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे।

स्टिंग के जरिये आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक पर मनीलांड्रिंग और केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं।

आरबीआइ गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा कि आरोपी बैंकों को अभी क्लीन चिट नहीं दी गई है। इस मामले में जांच जारी है। उन्होंने कहा कि हालांकि मनीलांड्रिंग के सबूत नहीं मिले हैं लेकिन केवाईसी नियमों से संबंधित अनियमितताएं पाई गई हैं।

इन बैंकों के सीईओ को एक बैठक के लिए बुलाया गया था। उन्हें इन कमियों के बारे में बताया गया। बैंकों ने गड़बडियां दूर करने के कुछ कदम उठाए हैं।

error: Content is protected !!