अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना, खरीदारी का गोल्डन चांस

goldनई दिल्ली। अक्षय तृतीया हो और सोना भी सस्ता मिले तो क्या कहना। जी हां अक्षय तृतीया के दिन सोने के दाम 27,000 रुपए प्रति दस ग्राम से नीचे आ गए और लोगों की चांदी हो गई। पिछले साल के मुकाबले इस साल सोना काफी सस्ता है। ऐसे में माना जा रहा है कि निवेश के लिहाज से सोना खरीदने वाले लोगों के लिए ये गोल्डन चांस है।

पढ़ें: सोने में निवेश का मंत्र

पढ़ें: कैसे शेयर की तरह खरीदें सोना

आज सोने के भाव 26,800 रु प्रति दस ग्राम के आस-पास चल रहे हैं। पिछले सप्ताह के मुकाबले भी सोना सस्ता मिल रहा है। वहीं, चांदी के दाम 44,900 के आस-पास चल रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी में सुस्त कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स पर सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,429 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में 0.15 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 23 डॉलर प्रति औंस के आसपास ट्रेडिंग हो रही है।

अक्षय तृतीया और सोने का नरम भाव के सुनहरे मौके को देखते हुए जानकार मान रहे हैं कि सोने की बेहतरीन बिक्री होगी और पिछले कई साल के रिकॉर्ड टूट सकते हैं।

error: Content is protected !!