सोना 100 रुपए चढा, चांदी में टिकाव

नई दिल्ली: विदेशों में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर ग्राहकी सुस्त पडने से दिल्ली सर्राफा बाजार में जहां सोना 100 रुपए की मामूली बढ़त लेकर 30200 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया जबकि चांदी 53300 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में रोजगार परिदृश्य सुधरने तथा डॉलर के कमजोर पडने से अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में सोना पिछले चार कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरकर 1608.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
दिसंबर डीलिवरी के लिएअमेरिकी सोना वायदा 1.90 डॉलर चढ़कर 1611.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका के बेहतर रोजगार आंकडों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। उधर यूरोपीय बाजारों में डॉलर के कमजोर पडने से पीली धातु में मजबूती ले रही है। इस दौरान चांदी में टिकाव बना रहा और यह 27.75 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

error: Content is protected !!