‘रिलायंस का गैस उत्पादन घटने से बिजली उत्पादन में कमी

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के कृष्णा गोदावरी बेसिन स्थित डी6 ब्लॉक से गैस उत्पादन उत्पादन घटने से बिजली उत्पादन में भारी गिरावट आई है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री जयपाल रेड्डी ने आज कहा कि क्षेत्र से प्रतिदिन 8 करोड़ घनमीटर गैस उत्पादन के मुकाबले फिलहाल 2.9 करोड़ यूनिट प्रतिदिन का ही गैस उत्पादन हो रहा है।

रेड्डी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केजी बेसिन क्षेत्र से निकलने वाली गैस में भारी कमी आयी है। केजी बेसिन क्षेत्र से चालू वर्ष में आठ करोड़ घनमीटर प्रतिदिन गैस उत्पादन किया जाना तय था जबकि वहां मात्र 2.9 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन गैस का उत्पादन किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि इसका सर्वाधिक नकारात्मक प्रभाव आंध्र प्रदेश पर पड़ा है जहां गैस आधारित बिजली संयंत्रों को गैस आपूर्ति में कटौती से बिजली उत्पादन कम हो रहा है।

वहां पहले से ही जल विद्युत संयंत्रों को सूखे से जूझना पड़ रहा है और तापीय बिजली संयंत्रों को कोयले की कमी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस बीच सरकार ने महाराष्ट्र के दाभोल स्थित बिजली संयंत्र की ईंधन जरूरत को पूरा करने के लिए देशभर के बिजली संयंत्रों की गैस आपूर्ति में कटौती का फैसला किया है। इससे स्थिति और खराब हो सकती है।

error: Content is protected !!