चीन में बारिश का कहर, 13 मरे, तीन लापता

पेइचिंग।। चीन के मध्य हुबेई प्रांत में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन होने की वजह से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए।

साओला तूफान की वजह से 725 लोग घायल हो गए और हजारों घर तहस-नहस हो गए जबकि सैकड़ों लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूरी होना पड़ा। सरकारी समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, 400 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश के होने की वजह से आई बाढ़ में 1,20,000 घर तबाह हो गए और देश को 124 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आर्थिक क्षति हुई।

इस हफ्ते आए तूफान की वजह से 44,518 निवासियों का पुनर्वास करना पड़ा और 4,420 घर तहस-नहस हो गए। राजमार्ग और दूर संचार सेवाएं भी इलाके में प्रभावित हुई हैं। साथ ही कई घरों में बिजली की समस्या भी आई है।

error: Content is protected !!