विवाह का मौसम खत्म होते ही सोने के दाम में भारी गिरावट

26_06_2013-gold26नई दिल्ली। वैश्रि्वक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बुधवार को फ्यूचर मार्केट में सोने का भाव 417 रुपये गिरकर 26,142 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। विवाह का मौसम खत्म होने की वजह से मांग में कमी के कारण स्पॉट मार्केट में भाव में यह गिरावट दर्ज की गई है।

वायदा कारोबार में अगस्त महीने में होने वाली डिलीवरी के लिए 12,288 खेपों में सोने के भाव 417 रुपये यानी 1.57 फीसद गिरकर 26,142 प्रति दस ग्राम पर आ गया है। इसी तरह पीली धातु के अक्टूबर माह के भाव में 520 खेपों में 420 रुपये यानी 1.57 फीसद गिरकर 26,275 पर पहुंच गया है।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्रि्वक स्तर पर कमजोर रुख के कारण बोलीदाताओं के हाथ खींचने से फ्यूचर मार्केट ट्रेडिंग में सोने का भाव गिरा है।

error: Content is protected !!