इस बार कैसे लड़ेंगी अनिता भदेल?

अनिता भदेल
अनिता भदेल

आसन्न विधानसभा चुनाव में अजमेर दक्षिण सीट को लेकर एक ही चर्चा आम है कि इस बार भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल कैसे चुनाव लड़ेंगी? अर्थात मौजूदा कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत भाटी के जिस धन बल व बाहुबल के दम पर लगातार दो बार चुनाव जीतीं, वह इस बार उनके साथ नहीं है। ऐसे में केवल भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर क्या उन्हें चुनाव लडऩे में दिक्कत नहीं आएगी? अकेले इसी फैक्टर को ध्यान में रखा जाए तो यही राय उभर कर आती है कि इस बार उन्हें चुनाव जीतने के लिए भारी मशक्कत करनी होगी। एक तो उन्हें ऑरीजनल भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम को मजबूत करना होगा, क्योंकि पहले हेमंत भाटी की जिस टीम का सहारा मिलता था, वह तो मूल रूप से कांग्रेसी थी, केवल हेमंत के कहने पर अनिता के लिए काम करती थी। दूसरा हेमंत भाटी के धनबल से दो चार होना होगा। कुल मिला कर इस बार उन्हें दस साल में जोड़ी टीम व भाजपा कार्यकर्ता ही काम आएंगे, हेमंत की बैसाखी उनका साथ देने की बजाय उनके खिलाफ जो काम कर रही है।
वैसे बताया जा रहा है कि इस बार आरएसएस कुछ ज्यादा मुस्तैदी से काम करने वाली है। अभी भले ही भाटी मजबूत नजर आ रहे हों, मगर जैसे ही आरएसएस पूरी कमान अपने हाथ में लेगी, हेमंत को भी पसीने आ जाएंगे।

error: Content is protected !!