कौन बनेगा सिकन्दर, सभी को है इंतजार?

vidhan-sabha-chunav logoप्रान्हेडा। (गजराज सिंह) विधानसभा चुनाव होने के साथ ही
प्रत्याशियो एवं उनके समर्थको ने चैन की साँस ली वही चुनाव खत्म होने के
साथ ही सभी की जुबान पर एक ही सवाल की आखिरकार केकडी विधानसभा क्षेत्र से
विधानसभा मे कौन करेगा नेतृत्व।सभी प्रत्याशियो की हालत उस तरह हो गयी है
जिस तरह एक छात्र की परीक्षा खत्म होने के बाद वह किताबो मे  मिलान कर
अपने परिणाम का इंतजार करता है उसी तरह सभी प्रत्याशी प्रत्येक बुथ का
मतदान के प्रतिशत के हिसाब से अपना परिणाम जानने के प्रयास कर रहे
है।राजनीति मे दिलचस्पी रखने वाले लोग अब जीत हार के कयास लगा रहे है और
अपने स्तर पर प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला लिखने के लिए माथा पच्ची
करते देखे जा सकते है।लेकिन अबकी बार मतदाताओ की खामोशी से सभी
प्रत्याशियो के सिर पर चिन्ता की लखीरे देखी जा सकती है।वही विश्लेषक भी
मतदाताओ की खामोशी से कुछ भी परिणाम बताने से डर रहे है।राजनैतिक
विश्लेषको का मानना है की चुनाव परिणाम चौंकाने वाले हो सकते है।इस बार
मतदान बढने से दोनो दलो ने अपने पक्ष मे बताया।जहाँ काँग्रेस ने कहा की
लोगो ने विकास को देखकर मतदान के प्रति उत्सुकता दिखाई वही भाजपा ने
मतदान बढने का कारण मोदी व वसुन्धरा का फेक्टर बताया।वही कस्बे मतदान
खत्म होने के बाद लोगो द्वारा बैण्ड बाजो के धुम धडाके के साथ निकाले गये
जुलुस को देखकर भाजपा की जीत बता रहे है जिससे भाजपा कार्यकर्ता जीत के
प्रति आश्वस्त नजर आ रहे है।बरहहाल कुछ भी हो लेकीन प्रत्याशियो की
किस्मत ईवीएम के हवाले हे इसलिए किसी भी प्रकार की गणित लगाकर जीत
निकालना मुनसिब नही है।अब सभी 8 तारीख का इंतजार है की कौन जीतकर केकडी
का सिकन्दर बनता है।

error: Content is protected !!