अधिकतर समाचार चैनलों पर एग्जिट पोल में मोदी लहर से भाजपा वाली एनडीए सरकार बनती नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस को भारी नुकसान होता नजर आ रहा है। इसी प्रकार अधिसंख्य सर्वे यही खुलासा कर रहे हैं कि राजस्थान में भी मोदी लहर चली है और इसी के चलते भाजपा को कुल 25 में से 22 से 24 सीटें मिलने जा रही हैं। मगर अकेले टाइम्स नाऊ-ओआरजी पोल सर्वे में भाजपा 14, कांग्रेस 10 अन्य 1 सीट मिलने का अनुमान बताया गया है। चूंकि अकेला यही सर्वे कांग्रेस को दुर्गति से बचाता नजर आ रहा है, इस कारण इस पर कोई यकीन भी नहीं कर रहा, मगर कांग्रेसी इसे खुफिया विभाग की ओर से हाल ही बनाई गई रिपोर्ट से जोड़ कर देख रहे हैं।
ज्ञातव्य है रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में कांगे्रस को आधा दर्जन से भी ज्यादा सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों को दो से ज्यादा सीटें दी गई हैं। आईबी सूत्रों के अनुसार प्रदेश में जयपुर ग्रामीण, जोधपुर, नागौर, अजमेर, बांसवाड़ा, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर और करौली-धौलपुर सीटों पर कांगे्रस को बीजेपी से बढ़त मिल सकती है। बीकानेर सीट पर भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। टाइम्स नाऊ-ओआरजी पोल सर्वे को ध्यान में रखें तो ये अनुमान लगता है कि ये ही वे सीटें हो सकती हैं, जिन कांग्रेस जीत सकती है। दोनों रिपोर्टों से अनुमान लगता है कि अजमेर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, जयपुर ग्रामीण में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सी. पी. जोशी, नागौर में निवर्तमान सांसद ज्योति मिर्धा, जोधपुर में चंद्रेश कुमारी, बांसवाड़ा में पूर्व मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीय की पत्नी रेशम मालवीय, अलवर में भंवर जीतेन्द्र सिंह, करौली-धौलपुर में लक्खी राम बैरवा जीत सकते हैं। इसी प्रकार बीकानेर में शंकर पन्नू अर्जुनराम मेघवाल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जिन तीन निर्दलियों को मौका मिल सकता है, वे हैं बाड़मेर में भाजपा के बागी जसवंत सिंह, सीकर में सुभाष मेहरिया और दौसा में किरोड़ी लाल मीणा।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एबीपी और नीलसन सर्वे में मुताबिक राजस्थान में भाजपा 22, कांग्रेस 2 और अन्य 1 सीट मिलती नजर आ रही है।
आईबीएन 7 और सीएमसडीएस का पोस्ट पोल सर्वे में 25 में से भाजपा को 22 से 24 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं।
इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ ग्रुप के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 21 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 0-4 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।
इंडिया टीवी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 22, कांग्रेस 2 और अन्य 1 सीटें मिलने का अनुसमान है।
1 thought on “राजस्थान में कौन से कांग्रेसी नेताओं के जीतने की संभावना?”
Comments are closed.
From Dausa Dr. Kirodilal Meena Will Win Surely…..
No one can defeat him from his from dausa neither BJP nor CONGRESS