पुष्कर।पुष्कर तीर्थ विश्व स्तर पर एक अलौकिक तीर्थ हे।यहाँ पर सभी धर्म के लोग बड़ी आस्था के साथ आते हे और अपनी मुरादे पूरी करके जाते हे व आपस में बहुत ही सौहाद्र से रहते हें।लेकिन पिछले कुछ वर्षो से पुष्कर को नजर लग गई हें।यहाँ का माहौल खराब होने लग गया हे।जिसका कारण हे बाहर से आकर यहाँ पर बसें बंगाली-बिहारी हे जिनको कम मजदूरी के लालच में,किराये के लालच में हमने अपने घरों व फेक्ट्रीयो में पनाह दे दी हे और वोट के लालच में नेताओं ने उनका पहचान पत्र बनवा दिया हें।और सब से ज्यादा ये लोग बड़े-बड़े एक्सपोटरो के यहाँ काम करते हे और मोहल्लों में अपनी फ़ेक्ट्रीया लगा रखी हे।जिससे मोहल्लों का माहोल खराब हो रहा हे।इसलिए इस के लिए जिम्मेदार में,आप और हम कौन हे ? ये हम खुद तय करे जी।
अगर इस समस्या से निजात पाना हे तो हमे सामूहिकरूप से इसके निम्न प्रयास करने होंगे –
(1)फेक्ट्री मालिक, मकान मालिक जो इनको अपने पास रखते हे उनसे प्रशासन द्वारा इस आशय की अंडर टेकिंग ली जाये की ” जो उक्त व्यक्ति नाम,पिता का नाम,उम्र,जाति,पता व मय फ़ोटो मेरी फेक्ट्री में काम कर रहा हे उसे में निजी तोर पर जानता हु,मेने इसकी पहचान बाबत जानकारी कर ली हे और में इसका स्थानीय संरक्षक हूँ।इसके द्वारा कोई भी अवैधिक कार्य नही किया जायेगा व इसके आचरण की में जिम्मेदारी लेता हूँ।
(2)आबादी वाले मोहल्लों सें फेक्ट्रिया तत्काल हटवाई जाये।
(3)बंगाली – बिहारी जहाँ का रहने वाला हे उस पुलिस थाने से उसकी तस्दीक करवाई जाये।
ये समस्या किसी व्यक्ति विशेष की नहीं हे हम सब की हें और इसका समाधान भी हम सब मिलकर निकाल पायेगे।अन्यथा पड़ोसी के घर की आग कभी हमारे घरों में भी पहुच जायेगी।
Nand Kishor Bakoliya
हमे ये तक पता नही है की वास्तव में ये बंगाली-बिहारी है भी के नही आपने आप को यू.पी. बिहार या अन्य राज्यों के बताने वाले ये बाशिंदे वास्तव में हिन्दुस्तान के रहने वाले भी हैं के नही कही पहले कि तरह विश्व विख्यात आतंकवादी हेडली की तरह तो नही अब सोच कर रूह काप उठती है आप को ग्यात हो कि पुष्कर आतंकवाद के निशाने पर हमेशा से रहा है।।
महेन्द्र सिहं खंगारोत
में उन सभी साथी भाइयो का आभार प्रकट करना चाहता हु जिन्होंने पुष्कर की इस ज्वलनशील समस्या के लिए अपना कीमती समय निकाला जो बधाई के पात्र भी हे। और अपनी भावनाओ को प्रकट करते हुए इस समस्या को शीघ्र ही खत्म करने की मांग की । धन्यवाद
A Parashar