अर्से बाद अजमेर में पुलिस में क्राईम मिटिगं का दौर शुरू

राजेश टंडन
राजेश टंडन
बहुत अर्से बाद अजमेर में पुलिस में क्राईम मिटिगं का दौर शुरू हुआ है यह शहर के लिये एक शुभ संकेत है कि किसी ने इस जिले की सुध तो ली औऱ क्राईम मिटिगं में हर प्रकार के क्राईम के कारण औऱ उसके निवाराण पर विस्तर्त चर्चा हुई, केवल मात्र औपचारिकता नहीं हुई यह एक अच्छी परम्परा की शुरुआत है आमतौर पर ये मीटिगें खानापूर्ती ही हो कर रह जाती है औऱ कहीं पे निगाहें ,औऱ कहीं पे निशाना वाली तर्ज पर होती है ?अबके बहुत अंतराल के बाद ऐसा लगा की वाक्ई यह क्राईम मिटिंग थी नये कप्तान के आने के बाद शहर के आम आवाम को भी पुलिस की उपस्तिथी का अहसास हो रहा औऱ पुलिस का भी इकबाल बुलंद हो रहा है, सही मायनो में पुलिस का सलोगन साकार हो रहा है कि अपराधियों में भय औऱ आमजन में विश्वास होता दिख रहा है , यह अजमेर कि सौभाग्य ही है ऐसा लौह पुरुष जैसा स्पाईडर मैन जैसा SP अजमेर में भेजा गया है इसके लिये आदरणीया मुख्य मंत्रीजी व सरकार एवं पुलिस बेडे के माननीय DG साहब का बहुत बहुत साधूवाद,
राजेश टंडन अजमेर।

error: Content is protected !!