पुष्कर की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ाई हुई चोपट

अनिल पाराशर
अनिल पाराशर
पुष्कर की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रिंसिपल सहित कईयो के हुए तबादले पर उनकी जगह किसी और को नही लगाने से पढ़ाई हुई चोपट ,पुष्कर की हायर सेकेण्डरी स्कूल से प्रिंसिपल गणेशीलाल कुमावत बायो के व्याख्याता किशनलाल रावत फिजिक्स के अनूपसिंह जोधा अंग्रेजी की तरुणा बडगुजर सहित दो माह पूर्व प्रमोशन से लगे अरुण बाबूजी का तबादला होने से स्कूल के हालात खराब हो गए हे जबकि पूर्व में भी कई पद ख़ाली पड़े रहने से बच्चों की पढाई नही के बराबर हो रही हे तो रही सही कसर और पूरी कर दी। यही हाल बालिका स्कूल का हो रखा हे जंहा अर्थशास्त्र, भूगोल ,सामाजिक विज्ञान ,पीटीआई, विज्ञान के पद रिक्त होने से पढाई चोपट हो रखी हे।इन स्कूलो में रिक्त पदों पर शिक्षको को लगाना तो दूर जो थे उनका भी तबादला कर दिया गया।एक तरफ हमारे राज्य के शिक्षाराज्य मंत्री देवनानी जी कह रहे हे की कोई भी स्कूल बिना प्रिंसिपल के नही रहेगी मंत्री जी की बात तो ठीक हे पर मंत्री जो को यह तो जानकारी होनी चाहिए की स्कूलो में बिना शिक्षको के प्रिंसिपल क्या करेंगे पहले रिक्त पदों पर शिक्षको की तो पूर्ति करो।क्या बिना मंत्रीयो के मुख्यमंत्री सरकार चला सकती हे क्या ।अब तबादलो के चक्कर में राजनीती बंद कर मंत्रीजी को बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए ।पूरा जुलाई माह निकल गया लेकिन अभी तक तबादलो का दौर खत्म नही होने से सरकारी स्कूलो के हालात खराब हो रखे हे बिना शिक्षको के बच्चों की पढाई चोपट हो रखी हे आये दिन स्कूलो में तालाबन्दी हो रही हे फिर भी न जाने हमारे मंत्रीजी के कानो में जू तक नही रेंगी और शिक्षा विभाग का हाल बेहाल कर रखा हे।बस तबादले पर तबादले किये जा रहे हे रुकने का नाम ही नही ले रहे हे ।सत्ता के नशे में जो चूर हो रखे हे।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!