रावत को संसदीय सचिव बनने का पूरा श्रेय सिर्फ पुष्कर के मिडियाकर्मीयो को

सुरेश रावत
सुरेश रावत
पुष्कर के लोकप्रिय विधायक श्रीमान सुरेश सिंह रावत को संसदीय सचिव बनने पर कोटि कोटि बधाई और शुभकामनाएँ तथा साथ ही इस सफलता का पूरा श्रेय सिर्फ और सिर्फ पुष्कर के मिडियाकर्मीयो को जाता है जिन्होंने विधायक महोदय के हर काम व कार्यक्रम को पूरे राजस्थान मे दिखाया इसी की बदौलत आज मुख्यमंत्रीजी ने इनको यह दायित्व सौंपा है ।
हिन्दू धार्मिक तीर्थनगरी पुष्कर के विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा विधायक सूरेश सिह रावत ने पीछले दो वर्षो मे हमारे क्षेत्र मे जो ऐतिहासिक कार्य करवाये उसी का परिणाम रहा है प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने पुष्कर विधायक सुरेशे सिह रावत को अपने मंत्री मंडल मे जगह देते हूए संसदीय सचिव बनाया है।हमारे विधायक सूरेश सिह रावत की सबसे बड़ी विशेषता उनका सर्वसुलभ होना है पुष्कर मेले के अलावा इन्होंने अपने विधान सभा क्षैत्र मे समय समय पर जनसुनवाई कर जनता को राहत प्रदान करते है जरूरत अनुसार सभी जगह बीना किसी भेदभाव के विकास कार्य भी करवा रहे है विधायक सुरेश सिह रावत ने नगर पालिका चुनाव में घर घर जाकर अपनी पुष्कर के विकास के लिये लोगों से वोट करने की अपील की जिसका मैं स्वयं प्रत्यक्षदर्शी हूँ । पंचायत राज चुनाव में इनका योगदान प्रभावी रहा । हाल ही मे जब पुष्कर के धार्मिक मेले का आयोजन हुआ तब प्रदेश की मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे स्वय दो दिन पुष्कर मे रुकी तथा मेले की व्यवस्था को देख कर सभी की सराहना की तथा जनता के हितैषी युवा विधायक को मोका दिया गया आज पुष्कर विधानसभा क्षैत्र मे जैसे ही यह खबर आई लोगो ने एक दूसरे को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे को धन्यवाद। एक बार पुनः पुष्कर के सभी मिडियाकर्मीयो श्रीमान अनिल शर्मा, श्रीमान महावीर भट्ट, श्रीमान सीताराम जी,श्रीमान नाथू जी शर्मा, श्रीमान भीकम जी शर्मा, श्रीमान रमेश जी कुमावत, श्रीमान दिनेश जी, श्री अजय सिसौदिया श्रीमान अनिल सर श्रीमान टोनी ,श्रीमान राकेश जी, श्रीमान फूलचंद,श्रीमान दिलीप, और प्रेस क्लब पुष्कर के पदाधिकारीगणो को धन्यवाद ।
अजय रावत, पुष्कर
सैण्ड आर्टिस्ट ऑफ राजस्थान
9001212057,

error: Content is protected !!