रवी नरचलहमारे प्रधान मंत्री मोदी जी प्रदूषण के लिए लड़ाई लड़ रहे है और हम अजमेर वासी उतना ही प्रदुषण फैला रहे है, जहां निकल जाओ काला धुआँ फैला हुआ दिख जाए गा।टेम्पो, ऑटो, टूव्हिलेर्स ,व् टैक्सी, सब से ज्यादा लौ फ्लोर बस जो बूढी हो गयी है पर सिटी में चलना जरूरी है इन का धुआँ इतना काला होता है यह बीमारी का घर है।परन्तू हमारे RTO साहिब को नहीं दीखता उन को आमदनी से मतलब है पब्लिक जाये भाड़ मै।इन को मोदी जी से क्या लेना।मोदी जी देखने थोड़ी आ रहे है।नन्हे नन्हे बच्चे स्कूल ऑटो मै जाते है इनके स्वस्थ की चिंता किसी को भी नहीं है यहां तक इन के माँ बाप को भी नहीं।रही बात हमारे चार चार मंत्रियों की इन को कोइ फर्क नहीं पड़ता क्यों की वे जानत है अजमेर बहुत शांत प्रिय शहर है खवाजा साहिब की नगरी है कोई फर्क नहीं पड़ता।
मेरा सुझाव है, लो फ्लोर बसे तुरंत प्रभाव से बंद कर देनी चाहिये व् शहर में प्रदुषण check होना चाहिये जो खरा उतरे उसी को सड़क पर चलना चहिये ।हर नागरिक का कर्तव्य है पुलिस की मदद करना, हाँ प्रदुषण जांच एजेंसी किसी को पैसे ले कर झूठा certificate देती है तो उस का licence रद्द कर Rs- 50000/-का चालान किया जाये।मेरा नई पीढ़ी से अनरोध है कि इस कार्य में पुलिस का साथ दे व् RTO साहिब पर निगरानी रखे ।जागो इण्डिया जागो, जय हिन्द, जय भारत।