पुष्कर घाटी बनी खतरो की घाटी

IMG-20160624-WA0021IMG-20160624-WA0022कही सड़क लाइट का पोल धराशायी है तो कही मौत को निमंत्रण देती खस्ताहाल सड़क। यह हाल तब है जबकि इस घाटी से होकर रोज संसदीय सचिव,पुष्कर पालिका अध्यक्ष, जिला प्रमुख, जिला कलक्टर,तहसीलदार, आदि कई जनप्रतिनीधि व प्रशासनिक अधिकारी रोज आखे बंद कर गुजरते है । जबकि पुष्कर आने वाले हर पर्यटक को यह घाटी अपने सौदंर्य से लुभाती है।जनता जनार्दन होती है अगर नेता अहंकारी है तो जनता उसे पटखनी देने मे देर नही लगाती है।यह हाल तब है जब सड़क व सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खाॅ , सुरेश सिह रावत के खास करीबी माने जाते है और वसुंधरा के खास करीबी है। कुछ समय पहले पुष्कर के नवीन निर्माण कार्यो का उदघाटन करने आये यूनूस खाॅ ने इस सड़क को शीघ्र निर्माण की बात कही थी।
परंतु हमारे स्थानीय नेता काम को रोके रखते है और जब आखिरी साल मे सारे काम करवाकर पुरा श्रेय लेकर वोट बटोरने की कोशिश करते है परंतु जनता अब बहुत समझदार हो चुकी है।अब भी समय है सभंल जाओ नही तोअजय रावत पुष्कर 9001212057

error: Content is protected !!