पुलिस आजकल बडी ऊपा पोह की स्थिति में

policeमेरे योग्य सेवा कहने वाली पुलिस औऱ अपराधियों मैं भय औऱ आमजन मैं विश्वास का नारा देने वाली पुलिस आजकल बडी ऊपा पोह की स्थिति मैं है हुआ यूँ है कि जिन पुलिस कर्मीयों को 15 अगस्त को पुलिस पदको से नवाजा जायेगा वो आना सागर बारादरी पर शाम की चाय पर पदक लेने को तैयार नहीं है,वो इसको अपना अपमान मान रहे है,क्योंकी बाकी कर्मचारियों को तो पटेल स्टेडियम मैं दिये जायेंगे औऱ पुलिस वालों को शाम की चाय की गपशप , समोसे कचौरी औऱ गुलाब जामुन के बीच दिये जायेंगे, सब लोगों का ध्यान खाने पीने मैं होगा तो पुलिस वालों की ओर देखेगा कौन , पदक प्राप्त करनेवाले औऱ पुलिस जन इसे अपना अपमान मान रहे है ,अन्य लोगों को जैसे पदक मिलते हैं वो तो सर्व विदित है ,पुलिस मैं पदक देने की प्रक्रिया बडी कठिन है औऱ महा महिम राष्ट्रपति तक जाती है ,तो उसी शानो शौकत से पदक भी मिलने चाहिए, आजतक चाय पार्टियों मैं कभी नहीं दिये गये, ये गरिमा के विपरीत है ,कई पुलिस अफसर भी इस प्रक्रिया से खासे नाराज हैँ ,पुलिस वाले तो यहाँ तक कह रहे है हम कभी पुलिस परेड मैं अपने D G P से ही ले लेगें ,पर अनुशासित फौज है रोये भी तो किस के आगे ,नक्कारखाने मैं तूती की आवाज सुने कौन औऱ उठाये कौन सबकी A C R का झंझट रहता ही है ,होई सो वोई जो राम रची राखा देखिये आगे आगे होता है क्या ,

राजेश टंडन, अजमेर

error: Content is protected !!