खुदा की कसम, सुनील अरोड़ा साहब, आप बहुत याद आये

सुनील अरोड़ा
सुनील अरोड़ा
आज जब 15 अगस्त को पटेल मैदान अजमेर में माननीय C M महोदया ,सराहनीय सेवाओं के लिये .32 बोर रिवाल्वर / पिस्टल एवं प्रशंसा –पत्र दे रही थी तब आदरणीय सुनील अरोड़ा साहब I A S की बहुत याद आई सन् 2010मैं अरोड़ा साहब ने इन ईनामो के लिये बहुत मजबूती से लिखा था ,औऱ बहुत मजबूती से हर स्तर पर पैरवी की ,तब माऩनीय अरोड़ा साहब सरकार मैं बहुत ही अहम पदों पर थे जैसे प्रमुख शासन सचिव मुख्य मंत्री कार्यलय ,प्रमुख शासन सचिव गृह विभाग आदि ,तो अब जा कर 2016 मैं यह पदक उनके उस वक्त किये अथक प्रयासों की वजह से अब मिले ,उसमें भी आदरणीय मनोज भट्ट I P S D G साहब की बडी मश्कत के बाद पटेल मैदान अजमेर मैं मिले नहीं मिले नहीं तो यह पदक चाय समोसा पार्टी मैं आना सागर बारादरी मैं लोक कलाकारों के साथ मिलते , आदरणीय अरोड़ा साहब ने इनाम को देने दिलवाने मैं सभी जातियों का ख्याल रखा औऱ सभी को राजी कर दिया इसे कहते हैँ प्रशासनिक दक्षता , S C मैं श्रीअशोक राठौड़ को ,S T मैं जमींदार मीणा डा गिर्राज मीणा , obc मैं श्री विश्नाराम विश्ननोई को, राजपूतो मैं श्रीजब्बर सिंह , जाटों मैं डा रामदेव , श्रीसत्येंन्द्र सिंह , बाह्मणों मैं श्रीआलोक वशिष्ठ ,श्रीरवि गौड चौकीदार मीणाओ मैंश्री राजेश कावंट , सिखों मैं श्री इकबाल सिंह ,अल्प संख्यको मैंश्री रईस खां आदी को इनाम देकर सभी को खुश कर दिया औऱ अपनी प्रशासनिक कुशलता की छाप समस्त राजस्थान मैं छोड़ दी , मेरा आदरणीय सुनील अरोड़ा साहब को सलाम उनकी दीर्घायु की औऱ उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ,

राजेश ट़ंडन वकील अजमेर ।

error: Content is protected !!