अब हाल ही एक वरिष्ट I P S ओफीसर* श्री N R K रेड्डी *के खिलाफ भी साजिशें शुरू हो गई हैं उन्हें एक सामान्य से मामले में बेवजह घसीटा जा रहा है , औऱ जयपुर के थाने वैशाली नगर में उनके खिलाफ साजिश करके फौजदारी मुकदमा दर्ज किया है, वे जयपुर जिले के प्रभारी भी है कौन नहीं जानता की राजस्थान पुलिस में एक सिपाही के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाने में ऐडी से चोटी का जोर लगाना पडता है ऐसे में श्री रेड्डी के खिलाफ मामला किसी साजिश औऱ षडयंत्र के औऱ दवाब के बिना संभव ही नहीं है। पुलिस और कानूनी क्षेत्र के मेरे अनुभव से में यह से में यह बात कह सकता हूं कि यह षडयंत्र यही तक रूकने वाले नहीं है बल्की रेड्डी साहब को आगे भी इसी तरह जाल में उलझाया जाता रहेगा ,क्योकीं D G P बनने से रोका जाना है ।
यहां नजर डालिये क्या हाल हुआ साऊथ इन्डियन अफसरो का ,
1श्री पनुचामी I P S …दारीया मडर केस में जेल ।
2 एस सेंगाथिर ips गूजर आंन्दोलन कांड आज तक भुगत रहे है
3 श्री नरसिम्हा राव …. दो बार जेल यात्रा
4 श्री देवराजन ips अशोक गहलोत की वजह से जेल जाने से तो बचे पर मुकदमे भुगत रहे है
5 राधवेन्द्र सुहावासा ips R T I पीडित कमीश्नरेट में भाई लोगों ने लगने नहीं दिया।
6 मोरीस बाबू ips A C. B की जांच पीछा नहीं छोड रही
7 श्री जोश मोहन , श्री डोन के जोश ips राजस्थान से ही भाग गये
8 श्री बीजू जोजफ रेन्ज से खांचे में आ गये और निकलने की संभवाना नहीं ।
मेरी टिप्पणी : इन दिनों C M O मैं तैनात एक I A S ओफीसर , U P औऱ बिहारी लोबी को खूब जम कर बढावा देता है , राजस्थान के आधे जिलों में इसी लोबी के S P अथावा कल्कटेर लगा रहा है औऱ राजस्थान का मजा हिट्लर की तरह लूट रहे है
राजेश टंडन वकील अजमेर ।