नीम हकीमो का जाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है

file photo
file photo
अजमेर में नीम हकीमो का जाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अजमेर स्मार्ट सिटी कभी नही बन सकता । अजमेर में अनपढ़ तो अनपढ़ पढ़े लिखे लोग भी इन नीम हकीमो एवं झोलाछाप स्वघोषित डॉक्टरो से इलाज करवाने में पीछे नही है। ये गोरखधंधा मैंने सिर्फ अजमेर में ही चलता हुआ देखा है । प्रशासन की आंख के नीचे ये लोग लाचार लोगो को दिन दहाड़े लूट रहे है। नीम की छाल को बिलकुल महीन पीस कर उसका लेप तैयार कर उसमे चूना एवं विभिन्न तरह की खुशबुऔ को मिलाकर लोगो को मलहम पट्टी कर रहे है। इस मलहम पट्टी के लाचार लोगो से 100 से 200 रुपये तक वसूल रहे है। लोग इलाज के चक्कर में बेवकूफ बन रहे है। साथ ही ये लोग अरंडी के तेल में कपूर मिलाकर इस तेल को लोगो जादुई एवं असरदायक तेल बताकर लोगो को बेच रहे है। प्रशासन की नींद का फायदा उठाते हुए ये लोग मरीजो को अंग्रेजी दवाइयां तक दे रहे है। जबकि ये लोग 5वीं एवं 7वीं पास भी नही है।
मुझे नही लगता प्रशासन की नींद खुलने वाली है। पर आप लोग खुद ही सोचो क्या अजमेर शहर स्मार्ट सिटी कहलाने लायक है। जब तक अजमेर के लोग इन आसामाजिक एवं लोगो की जान से खेलने वाले लालची लोगो से छुटकारा नही पा लेते अजमेर का विकास संभव नही है।

Priyanka Sharma

error: Content is protected !!