रेलवे का नाम गिनीज बुक में दर्ज करवा चुके है डी आर एम् पुनीत चावला

puneet chawala 450न्यूज़ फ़्लैश से विशेष बातचीत में डी आर एम् श्री पुनीत चावला ने बताया कि जब वे दिल्ली मेन यानि पुरानी दिल्ली में कार्यरत थे तब रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम में सबसे बड़े रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम कर रेलवे का नाम गिनीज बुक में दर्ज करवा चुके है, ये अजमेर की खुशकिस्मती है कि हमे ऐसे अधिकारी मिले हुए है जिन्होंने इतने बड़े कार्यो को भी अंजाम दिया हुआ है ,अब ये अजमेर प्रसाशन के ऊपर है की किस तरह ज्यादा से ज्यादा फायदा शहर के विकास के लिए लिया जा सकता है , श्री पुनीत चावला जी सकारात्म सोच रखते है और ऐसे अधिकारियो की आज देश को बहुत जरुरत है
अजमेर में योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि जो रेलवे के पास भूमि है उसमें से काफी भूमि का उपयोग व्यावसायिक और रहवासीय व् अन्य कार्यो हेतु किया जायेगा ताकि अजमेर में विकास के कार्यो में रेलवे का भी योगदान हो सके , रेलवे अपनी बेकार पड़ी भूमि पर व्यावसायिक काम्प्लेक्स , रेस्तरॉ , यात्री निवास , स्किल डेवलपमेंट जैसे कार्य शीघ्र ही करने जा रहा है , इसकी शुरुआत हो गयी है और निरिक्षण का कार्य रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्रीमान राकेश गोयल जी के साथ किया जा चूका है ,
वही अजमेर रेलवे स्टेशन के सेकिंड एंट्री गेट के लिए भी वे प्रयासरत है और प्रसाशन के सहयोग से उसे भी शीघ्र ही पूर्ण करवाना चाहते है यहाँ प्रसाशन से विशेष सहयोग की अपेक्षा है आशा है कि अजमेर प्रसाशन भी इन्हें बराबर सहयोग देकर अजमेर के कायापलट में योगदान देगा ,इस कार्य के लिए जरुरी फण्ड करीब 10 करोड़ में से 3.5करोड़ की मंजूरी भी आ गयी है , सेकंड गेट के साथ ही एक नए प्लेटफॉर्म का भी निर्माण होगा ,सभी प्लेटफॉर्म पर स्वचालित सीढ़ियो का निर्माण मार्च तक पूरा हो जाने की सम्भावना है
अजमेर में मदार स्टेशन पर एक टर्मिनल स्थापित करने के साथ ही मदार में कोचिंग डिपो की पूरी तैयारी हो चुकी है और शीघ्र ही रेलवे स्टेशन से हटाकर मदार में कोचिंग डिपो चालू कर दिया जायेगा ,
साथ ही साथ दौराई स्टेशन को भी टर्मिनल के लिए विकसित किया जा रहा है जिससे अहमदाबाद से आने वाली गाड़िया दौराई तक और दिल्ली से अजमेर आकर खत्म होने वाली गाड़िया मदार पर खत्म हो सके और वही से शुरू की जा सके ,
पूरे अजमेर डिवीज़न में विद्युतीकरण का भी कार्य काफी तेजी से प्रगति पर है और इसके दो साल में पूरा हो जाने की सम्भावना है , दोहरीकरण का कार्य प्रतिवर्ष 60 km की रफ़्तार से चल रहा है और काफी बड़े हिस्से में पूर्ण हो चूका है और dfcc के कार्य को भी दो साल में पूर्ण हो जाने की उम्मीद है .
डी आर एम् साहब के साथ बातचीत में शहर के नागरिकों ने भी उनसे अनेक सवाल किए जिनका जबाब डी आर एम् साहब ने दिया और जनता को होने वाली असुविधाओं को बहुत जल्द दूर करने का आश्वाशन भी दिया , न्यूज़ फ़्लैश के दिए सुझावों को भी डी आर एम् ने तव्वजो दी और शीघ्र ही उनपर अमल करने का आस्वाशन भी दिया
आज के कार्यक्रम में सुभाष दनगसिया, रवि शाहबजाज,मनोज कोलानायक, संजय शाहबजाज,राजीव निराला,हेमेंद्र बढारी, विनीत जैन (पावर हाउस),आशीष कोठारी , धीरज जैन,रानू निराला आदि मौजूद थे,
इस संपूर्ण साक्षात्कार को आप न्यूज़ फ़्लैश चैनल पर देख सकते है
विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर
810747391

error: Content is protected !!