राजनीतिक पंडित टंडन की भविष्यवाणी फेल

राजेश टंडन एडवोकेट
राजेश टंडन एडवोकेट
अजमेर के जाने-माने राजनीतिक पंडित पूर्व बार अध्यक्ष राजेश टंडन की भविष्यवाणी फेल हो गई। उन्होंने कहा था कि धौलपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी 15 हजार मतों से जीतेगी, जबकि हुआ उसका उलटा। न केवल उलटा, बल्कि 15 हजार के दुगुने से भी ज्यादा तकरीबन 38 हजार 648 वोटों से भाजपा जीत गई। यानि कि उनका ज्योतिषीय गणित पूरी तरह से विफल हो गया। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने गणित फलाते समय अपने कांग्रेसी मन को हावी होने पर अंकुश नहीं लगाया, वरना इतनी बड़ी चूक नहीं होती। असल में उन्होंने जो भविष्यवाणी की थी, उसको इसलिए थोड़ी तवज्जो दी थी कि उनकी पूर्व में की गई राजनीतिक भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ।

error: Content is protected !!