स्वास्थ्य सेवाएं इन दिनों अस्त व्यस्त

k k soniअजमेर जिले का सबसे बड़ा महकमा चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवाएं इन दिनों अस्त व्यस्त हो रखा है । मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के सोनी कल दोपहर बाद ही शताब्दी से दिल्ही के लिए प्रस्थान कर गए । उन्होंने इसकी सूचना संयुक्त निदेशक अजमेर जोन को देकर जिला प्रजनन डॉ रामलाल चौधरी को कार्य सम्पादन देना बताया। मगर विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी डॉ गजेंद्र सिसोदिया अपने घर कोटा गए हुए हैं और आज देर शाम तक आने की संभावना है । और डॉ रामलाल चौधरी आज 1 दिन के अवकाश पर है। डॉक्टर्स के साथ आये दिन मारपीट प्रकरण को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर आज अजमेर में भी समस्त डॉक्टर्स ने 1 घंटे का सांकेतिक धरना देकर डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर आवाज़ उठाई । ऐसे में आला अधिकारियों की अनुपस्थिति दिन भर चर्चा में रही । पिछले दो सालों से चिकित्सा महकमा पूरी तरह से पटरी से उतर चुका है । पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्मण हरचंदानी ने आरोप लगाया कि विभाग में महिला उत्पीड़न , भ्रष्टाचार और सरकारी गाड़ियों के दुरुपयोग की तमाम शिकायतों को स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकारियों ने आंखे मूंद रखी है । डॉ सिसोदिया और डॉ सोनी एक दूसरे के खिलाफ शिकायतों के जांच अधिकारी बनकर एक दूसरे को बचा रहे है ।
हाल ही सरकार ने डॉ शालिनी मीणा को तिहारी से हटाकर जे एल एन हॉस्पिटल , डॉ श्वेता तिवाड़ी को मसूदा से हटाकर नसीराबाद औऱ कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष उपाध्याय के मामलों मे अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका को लेकर प्रसंज्ञान लिया है । जिला कलेक्टर की महिला उत्पीड़न समिति ने उक्त आरोपों की पुष्टि की है । डॉ शालिनी मीणा ने अदालत में इस्तगासा भी कर रखा है ।

error: Content is protected !!