पुष्कर मेले चोर उठाईगीरे चुस्त, पुलिस सुस्त

नाथू शर्मा
नाथू शर्मा
पुष्कर। ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है। मेले में चोर उठाई गिरे अपने हुनर का कमाल दिखा रहे है वही पुलिस निष्क्रिय नजर आ रही है। मेला क्षेत्र व घाटो में भारी तादात में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। जिसकी कमान अजमेर रूरल वृताधिकारी के हाथ मे है। इतनी भारी मात्रा में जाब्ता लगा होने के बावजूद अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे है। शिवसेना नेता श्यामसुंदर पाराशर का आरोप है कि धार्मिक मेला कल एकादशी से शुरू होगा इससे पहले ही घाटो पर स्नान करने वाले तीर्थ यात्रियों की जेब काटने, कपड़े उठा कर ले जाने की घटना हो रही है लेकिन तैनात जाब्ता कोई कार्यवाही नही कर रहा है। अवैध शराब की बिक्री होने की घटनाएं भी हो रही है। आरोप है कि मेला ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी मोबाइल पर लगे रहते है।
दूसरी तरफ अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की जिम्मेदारी स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की है। इसके बावजूद डिप्टी भारी पुलिस जाब्ते के साथ अतिक्रमण हटाने में मशगूल है। खास बात यह है कि अपनी सीमा में दुकान लगाने वालों को भी अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस अधिकारी नाजायज परेशान कर रहे है।जिससे लोगो मे रोष उत्प्पन हो रहा है।

नाथू शर्मा, पुष्कर।

error: Content is protected !!