बीसलपुर पर पहला हक अजमेर का है

मान्यवर अजमेर के सहवासियों,
सभी को सादर नमस्कार।

बीसलपुर की योजना अजमेर के लोगों की प्यास बुझाने के लिये बनाई गई थी।

कालांतर में इसमें से जयपुर को पानी दिया जाने लगा।

तब अजमेर के लोगों ने बड़ा दिल रखते हुए कोई विरोध नहीं किया क्योंकि पानी पर किसी का एकाधिकार नहीं है।

लेकिन धीरे धीरे स्थिति ये हो गयी है कि जयपुर को आपूर्ति बढ़ायी जाती रही और अजमेर का हिस्सा कम किया जाता रहा।

आज यह हाल है कि अजमेर में पानी 48 घंटे/72 घंटे/96 घंटे और कभी कभी तो 120 घंटे में दिया जा रहा है। जबकि जयपुर में वर्ष के अधिकांश समय प्रतिदिन अथवा 48 घंटे में पानी दिया जा रहा गई।

ये अनाचार है।

सरकार को जयपुर को पानी देने से कोई नहीं रोक रहा लेकिन अजमेर को भी उसी मात्रा या कालांतर से पानी दिया जाए जितना जयपुर को।

आखिर बीसलपुर पर पहला हक अजमेर का है।

इस हेतु एक जन आंदोलन किया जा रहा है। आपसे निवेदन है कि इस ग्रुप में अजमेर के सुधी जनों और प्रभावशाली लोगों को जोड़ें और अपना हक मांगे।

जलदाय की प्रणाली इतनी बुरी है कि पानी का प्रेशर सही नहीं आता। कभी सुबह पानी आता है कभी दोपहर और कभी देर रात। नगर वासी पानी के इंतज़ार में दिन बिता देते हैं अपने कार्यक्रम पानी की आशा में एडजस्ट करते रहते जीवन बिता देते हैं।

पेराफेरी सीमांत इलाकों का तो ईश्वर ही मालिक है।

अतएव इस मुहिम से जुड़ें और मांगें। मांगेंगे तो मिलेगा।

आपका सहयोग और उत्साह रहेगा तो सोशल मीडिया से इस मुहिम को सड़कों तक भी लाया जा सकेगा।

अजमेर जिससे हम प्रेम करते हैं, उसके प्रति हमारा ये योगदान न जाने कितने घरों की दुआएं दिलाएगा।

स्वयं जुड़ें, अन्य को जोड़ें।

भवदीय
अजमेर का एक नागरिक

error: Content is protected !!