रोजाना लाखों का होता है सट्टा, करीब आधा दर्जन बुकी सक्रिय
तिलक माथुर / केकड़ी_अजमेर/
आईपीएल हो और कोई क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो जाते ही शुरू हो जाता है सट्टा। अब यह बीमारी छोटे शहरों में भी फैल गई जिसकी वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। क्रिकेट पर सट्टा आजकल युवाओं की खास पसन्द बनता जा रहा है। कोई इसके जरिये लाखों रुपये कमाना चाहते हैं तो कई रोज के हाथ खर्च के लिए खेलते हैं। मगर हमने देखा है की सट्टे में न तो खिलाने वाला खुश देखा गया और न ही खेलने वाला। सट्टे की बीमारी फैलते फैलते हमारे शहर में भी अपनी जड़ें जमा चुकी है। शहर के सैंकड़ों युवक इसके शिकार हो चुके हैं वहीं यह बीमारी युवाओं को जकड़ती जा रही है। वहीं सट्टे की इस बीमारी में स्कूल के छात्र भी अपनी किस्मत आजमाने लगे हैं। सट्टे की लत का परिणाम हम कई बार देख चुके हैं लेकिन फिर भी सुधरने का प्रयास नहीं करते। शहर के सैकड़ों युवक इस बीमारी का शिकार होकर लाखों रुपये बर्बाद कर चुके हैं। सट्टे की लत की वजह से तो कईयों की जान खतरे में पड़ चुकी है। इस ओर न तो युवाओं के परिजन सतर्क हैं और न ही पुलिस प्रशासन इसे रोकने के कोई प्रयास कर रहा है।
*9251022331*