डूंगर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम सम्पन्न

बीकानेर 17 सितम्बर। सम्भाग के सबसे बड़े डूंगर महाविद्यालय में सोमवार को एनएसएस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय एवं एनएसएस निदेशालय, जयपुर के क्षेत्रीय निदेशक श्री गिरधारी उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि युवा सहायक श्री कोमल सिंह रहे। डॉ. कौशिक ने बताया कि सोमवार को हुए कार्यक्रम में संभाग स्तर पर पूर्व गणतंत्र दिवस परेड हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का चयन किया गया। इनमें से चार छात्र एवं चार छात्राओं का चयन किया गया गया जिनके नामों की घोषणा अगले माह सीकर में की जावेगी। डूंगर कॉलेज के एनएसएस समन्वयक श्री रवि परिहार ने बताया कि यहां से चयनित स्वयं सेवकों को विश्व भारती कॉलेज सीकर में 12 से 21 अक्टुबर तक आयेाजित पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर हेतु आमंत्रित किया जावेगा। सीकर से अंतिम रूप से चयनित स्वयं सेवकों को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयनित किया जायेगा।
निदेशक श्री उपाध्याय ने बताया कि राजस्थान के सातों सम्भागों से कुल 60 उत्कृष्ट स्वयं सेवकों को परेड हेतु चयनित किया जावेगा। सोमवार के कार्यक्रम में बीकानेर के डूूंगर एवं एम एस कॉलेज तथा श्री गंगानगर के बल्लु राम राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय के लगभग 90 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सुदर्शना कॉलेज की डॉ. मंजु मीणा तथा डॉ. सीमा ओझा एवं डूंगर कॉलेज के श्री बलराम सांई, श्री देवा राम, डॉ. ए.के.यादव, डॉ. राजेन्द्र पुरोहित सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!