भामाशाह ने स्वास्थ्य विभाग को मच्छरनाशी किए दान

एंटी एडल्ट गतिविधियों में है कारगर
बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भामाशाहों द्वारा कम्बलें, चद्दरें, वाटर कूलर, कूलर व मेडिकल उपकरण तो भेंट करते सैंकड़ों बार सुना होगा लेकिन ये भामाशाह निराले हैं। जिन्होंने विभाग को दान किए हैं मच्छर मारने वाले स्प्रे और फास्ट कार्ड। स्वास्थ्य विभाग के मिशन अगेंस्ट मलेरिया के लिए कोलायत बीसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा की प्रेरणा से बलजीत सिंह बजवा ने सोमवार को वयस्क मच्छरनाशी स्प्रे व फास्ट कार्ड सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा व एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह को सुपुर्द किए। डॉ. बी.एल. मीणा ने भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उक्त सामग्री का उपयोग विशेष रूप से पॉजिटिव आए केस वाले घरों व आस-पास के घरों में किया जाएगा। इनका उपयोग आमजन द्वारा स्वयं भी आसानी से किया जा सकता हैै। भामाशाह द्वारा आवश्यकता पड़ने पर और भी सामग्री उपलब्ध करवा दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!