गरीबो को इलाज के नाम पर लूटने की फैक्टरी

ब्यावर शहर अजमेर जिले में विधमान हैं इस शहर में एक जगह हैं जिसका नाम हैं चम्पानगर नाम बड़ा ही अटपटा लेकिन इस नगर में आम जनता को लूटा जाता हैं हैं कैसे समझ गए समझने वाले।
ब्यावर शहर का चम्पानगर छावनी मार्ग पर हैं।इस क्षेत्र में गरीब निर्धन,शोषित,पीडित गांव की जनता को लूटा जाता हैं।यहां के डॉक्टरों, शरीर की जांच के नाम से लेब वालो ओर मेडिकल स्टोर के मालिकों द्वारा ।
डॉक्टरों द्वारा :- अगर किसी व्यक्ति को मामूली बुखार जुखाम हो जाये तो बिना मतलब की खून जांच एक्सरे करवाना सोनोग्राफी करवाना तो डॉक्टर के द्वारा निर्धारित हैं।उसके बदले में लेब वालो द्वारा उनको 40℅तक कमीशन दिया जाता हैं अगर किसी मरीज के 1000 की जांच हुई तो 400 रुपये डॉक्टर की कमीशन के घर भेजे जाते हैं।दवाओं का भी खेल डॉक्टरों द्वारा लोकल ओर कमीशन की दवाइयां मरीजो को लिखी जाती हैं जिससे इनको भारी कमीशन मिलता हैं।
ब्यावर क्षेत्र के चम्पानगर का यह हाल हो गया हैं कि *यहां हैं करीबन 40 डॉक्टर ओर उतनी ही मात्रा में 30 से ज्यादा मेडिकल दुकाने 30 से ज्यादा खून पेशाब जांच लेब*
अब हर एक डॉक्टर के घर के बाहर या अंदर एक मेडिकल दुकान ओर एक खून जांच लेब
यानी कि अब आप ही समझ गए होंगे कि गरीब लोगो की खून पसीने की कमाई को इनके द्वारा लूटने की समस्त फैक्टरी चलाई जा रही हैं।
*अजमेर जिला प्रशासन चिकित्सा मंत्रालय राजस्थान सरकारओर ब्यावर शहर प्रशासन को इन सब लेबो की जांच करवानी चाईए जिससे कि गरीब लोगो को लूटने वालो के खिलाफ कार्यवाई हो सके।*
*ऐसा ही नजारा आपको देखने को मिलेगा हाउसिंग बोर्ड में जहां पर एक डॉक्टर दम्पति के खातिर मेडिकल स्टोर भी खुला हुआ जिसका रोज का कारोबार 75000 रूपये ह और उसी दम्पति के लिए खून पेशाब लैब भी खुली ह जिसका कारोबार रोज का 40000 ह तो आप सोचिये की उस डॉक्टर की रोज की कमाई कितनी ह*
*_ओर अगर दूसरी लैब से जांच करवा कर आते है तो बोलते है ये जाँच सही नही है वापस करवाओ ओर वो अपने एक आदमी को उस मरीज के साथ भेजेगा ओर वो उसका आदमी उस मरीज को वही पर ले जायेगा जहा से उस डाक्टर को कमीशन मिलता है_*
*अतः में एक आम नागरिक होने के नाते मोदी जी और आयकर विभाग से पूछना चाहता हूं कि एक डॉक्टर जिसकी फीस 200 रूपये ह और व् दिनभर में 100 मरीज देखता ह उसके अलावा दवा कम्पनियो से मिलने वाला भारी कमीशन खून पेशाब जांच करने वाली लैब से आना वाला कमीशन इन सबकी गणना कैसे होती ह यह सब रोकड़ में लेते ह तो इनपर कोनसा gst प्रावधान लागू होगा कृपया यह बताये*
*इस न्यूज़ को इतना शेयर करो की मोदी जी जेटली जी और हर आयकर अधिकारी इसके बारे में सोचे और गरीब जनता को लूटने वाले इन सफेदपोश डाकुओ पर लगाम लग सके*
*अगर आप सहमत हो तो इसे आगे से आगे शेयर करे*

आम नागरिक
ब्यावर

error: Content is protected !!