पुष्कर की 99.99 प्रतिशत समस्याये खत्म की जा चुकी है

◆ *पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने ब्रम्हा मंदिर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कहा – पुष्कर की 99.99 प्रतिशत समस्याये खत्म की जा चुकी है ••••*

◆ *सुरेश रावत और पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने सी एम के सामने उठाया सरोवर में गंदे पानी जाने का मामला , वसुंधरा राजे ने मंदिर की छत से देखा एंट्री प्लाजा का निर्माण कार्य •••*

राकेश भट्ट
गौरव यात्रा के समापन होने के पश्चात राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जगतपिता भगवान ब्रम्हा के मंदिर दर्शन करने पहुंची जहां उन्होंने ब्रम्हा जी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी और आने वाले विधानसभा चुनावों में पूनः सफलता देने के लिए प्रार्थना की । इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी लक्ष्मी निवास वशिष्ठ सहित पुजारी परिवार के अन्य सदस्यों ने माला पहनाकर प्रसाद दिया और साथ ही चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर एक बार फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने का आशीर्वाद भी दिया । पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री राजे ने मंदिर की छत पर जाकर 24 करोड़ की लागत से किया गया ब्रम्हा मंदिर एंट्री प्लाजा के निर्माण कार्यो को देखा और निर्माण कार्य के प्रति संतोष जाहिर करते हुए उसकी सराहना भी की ।

खास बात यह रही कि जब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे निर्माण कार्यो का जायजा ले रही थी तब पुष्कर के विधायक और संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत बार बार उनका धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे । रावत ने कहा कि आपके आशीर्वाद से पुष्कर की 99.99 प्रतिशत समस्या समाप्त हो चुकी है । यहां के घाटों , मंदिरों और पुरानी बिल्डिंगों की मरम्मत की जा चुकी है । भूमिगत केबल बिछ जाने से पुष्कर नगर साफ सुथरा दिखने लगा है । यहां तक कि पहले बिजली के तारो के चलते यहां के लोगो को सूर्य नजर नही आता था लेकिन अब वह भी साफ दिखने लगा है । इतना कहने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पुष्कर में इतना कुछ विकास कार्य हो चुका है तो अब में तुम्हे क्या दूं , तो तुरंत रावत का जवाब था कि आशीर्वाद दीजिये । रावत द्वारा यह आशीर्वाद आने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें एक बार फिर पुष्कर क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बनाये जाने के लिए ही मांगा गया था ।

*सरोवर में जाने वाले गंदे पानी की समस्या को दूर करने की मांग ••••*
ब्रम्हा मंदिर की छत पर हो रही चर्चा के दौरान पालिकाध्यक्ष कमल पाठक और विधायक रावत ने मुख्यमंत्री को सरोवर में जाने वाले गंदे पानी की समस्या की और ध्यान दिलाते हुए कहा कि इस समस्या से यहां आने वाले लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है । यदि इसका समाधान हो जाये तो पुष्कर में समस्या नाम की कोई चीज रहेगी ही नही । इस पर सी एम ने विचार करने की बात कही । लेकिन खास बात यह है कि आज दोपहर में ही राजस्थान सहित पांच राज्यों में आदर्श आचार सहिंता लग चुकी है जिसके चलते मुख्यमंत्री चाहकर भी अब सरोवर की इस समस्या को दूर नही कर सकती । यदि पुष्कर के जनप्रतिनिधि इस समस्या के लिए बीते वर्ष की गई घोषणा के बाद से ही प्लानिंग बनाकर जुट जाते तो शायद अब तक इसका समाधान हो चुका होता ।

*मुख्यमंत्री को देखने के लिए ब्रम्हा मंदिर के बाहर उमड़ी भारी भीड़ ••••*
गौरव यात्रा की समाप्ति के बाद भगवान ब्रम्हा के दर्शन करने आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की एक झलक देखने के लिए आज ब्रम्हा मंदिर के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी । मंदिर की सीढ़ियों से लेकर पीछे बाजार तक , यहां तक कि मकान की छतों पर भी भीड़ मौजूद थी । यहां हर कोई सी एम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने को उत्साहित था । लोगो की भारी भीड़ देखकर मुख्यमंत्री राजे भी गदगद हो गई और उन्होंने हाथ हिलाकर मौजूद सभी लोगो का अभिवादन किया । इस अवसर पर लोगो ने बीजेपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए ।

*बीजेपी की विजय संकल्प रैली का पुष्कर से हुआ शुभारंभ ••••*
आज अजमेर में आयोजित हुई आम सभा के बाद जहां वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा समाप्त हुई वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विजय संकल्प रैली का शुभारम्भ भी हुआ । आम सभा के बाद सीधे सी एम पुष्कर पहुंची । संयोग से आज निर्वाचन आयोग द्वारा आचार सहिंता की घोषणा करके आगामी 7 दिसम्बर को राजस्थान में मतदान करने और 11 दिसम्बर को मतगणना करने की तारीख की भी घोषणा कर दी गई । माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने भगवान ब्रम्हा का आशीर्वाद लेकर ना सिर्फ अपनी विजय संकल्प रैली का आज से ही श्री गणेश किया बल्कि चुनावो की तारीख की घोषणा के बाद आधिकारिक रूप से बीजेपी की और से चुनावी युद्ध का पुष्कर से शंखनाद भी कर दिया है । इस युद्ध मे किसकी जीत होगी यह तो अब दो महीनों बाद 11 दिसम्बर को ही पता चलेगा लेजिन फिलहाल सी एम राजे और बीजीपी कार्यकर्ता उत्साहित है और ब्रम्हा का आशीर्वाद लेकर चुनावी मैदान में कूद पड़े है ।

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171060*

error: Content is protected !!