देश के नं 1 डी आर एम बने आर के जैन साहब

विनीत जैन
आर के जैन साहब एक ऐसा नाम जिसे अजमेर ही नही अब पूरा देश जानेगा , आर के जैन साहब को अभी हाल ही में देश के नं 1 डी आर एम के अवार्ड से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री अश्विनी लोहानी जी ने नवाज है और उनके साथ ही उनकी पूरी टीम को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है

आर के जैन साहब को ये सम्मान उनके समस्तीपुर रेल मंडल में उनके उल्लखनीय कार्यो के लिए दिया जा रहा है जिसमे रेलवे स्टेशन का कायापलट व मानवरहित समपार फाटकों को मानवसाहित करना प्रमुख है , रेलवे बोर्ड की ओर से ये भी कहा गया है कि समस्तीपुर मंडल को जो भी कार्य दिए गए वो उन्होंने समय सीमा से पहले ही पूर्ण कर दिए

आर के जैन साहब की ये उपलब्धि इसीलिए भी विशेष कही जा सकती है क्योंकि उन्होंने ये कार्य उस जगह संभव कर दिखाया है जो पूरे देश मे बदनाम है बिहार का नाम आते ही देश वासियो के मन मे एक अनजान डर सा बैठ जाता है परंतु आर के जैन साहब ने उस सीमांत प्रान्त में भी ये संभव कर दिखाया है ये अपने आप मे एक कीर्तिमान है

आर के जैन साहब अजमेर के मूल निवासी है ओर सदैव हंसमुख रहने वाले ओर छोटे से छोटे व्यक्ति से भी बड़ी आत्मीयता से मिलने वाले व्यक्तित्व है ,
उन्हें अजमेर से विशेष स्नेह भी है , अजमेर में नवनिर्मित जिनशाशन तीर्थ क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय है उनका सपना है कि ये तीर्थ क्षेत्र जल्द से जल्द विकसित हो और वे इससे दूर होकर भी इसके विकास को लेकर चिंतित रहते है , ये बात भी पूर्णतया सत्य है कि यदि उनका साथ ओर इस क्षेत्र को मिला होता तो क्षेत्र की प्रगति काफी गति से हुई होती ,

उनकी इस उपलब्धि से आज अजमेर का प्रत्येक नागरिक खुशी से प्रफुल्लित है ओर चाहता है कि वे जल्द से जल्द अपने कार्य क्षेत्र में उच्चतम ऊचाईयों को प्राप्त करे

वे इस उच्च पद को प्राप्त करने वाले पहले जैसवाल जैन समाज के व्यक्ति है और सम्पूर्ण जैसवाल जैन समाज उन पर गर्व करता है, वे आगे बढे और देश मे रेलवे के सर्वोच्च पद रेलवे चेयरमैन के पद को सुशोभित करे यही हमारी मंगल कामना है

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
9414004298
8107474391

error: Content is protected !!