पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में 10 से ज्यादा दावेदार बीजेपी टिकिट के जुगाड़ में

◆ *सुरेश सिंह रावत , भंवर सिंह पलाड़ा , महंत सेवानंद गिरी , प्रधान अशोक रावत , सलावत खान , राजेन्द्र महावर , फैयाज खान , मुंसिफ अली खान , राजेन्द्र सिंह रावत , मदन सिंह रावत सहित अन्य दावेदार है लाइन में •••*

राकेश भट्ट
आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों का जैसे जैसे समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने वाले नेताओं की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है । प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तरह पुष्कर क्षेत्र में भी टिकिट पाने के लिए नेताओ में होड़ मची हुई है । टिकिट की जुगाड़ में हर कोई जयपुर से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाने में व्यस्त है । यदि हम बीजेपी के दावेदारों की बात करे तो इस बार कांग्रेस से भी ज्यादा दावेदार बीजेपी में नजर आ रहे है । अभी तक लगभग 10 से ज्यादा ऐसे नेता है जो बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व के समक्ष अपनी दावेदारी जता चुके है । पॉवर ऑफ नेशन में हम आज आपको इन सभी नेताओं के नाम और उनकी संक्षिप्त जानकारी देने जा रहे है । उसके बाद आने वाले दिनों में एक एक नेता की पूरी कुंडली भी आपके समक्ष रखने का प्रयास करेंगे । ताकि इस क्षेत्र की जनता जान सके कि अगले पांच साल तक विधायक बनकर जनता की सेवा करने के लिए इनमें से सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार कौन सा है ।

◆ *सुरेश सिंह रावत •••*
टिकिट की दौड़ में यहां के वर्तमान विधायक और संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत का नाम सबसे ऊपर है । युवा मोर्चा से राजनीति शुरू करने वाले सुरेश रावत को पिछले चुनाव में रावत समुदाय से होने के चलते टिकिट मिला और बीजेपी से चुनाव लड़े । मोदी लहर पर सवार होकर रावत पहली बार मे ही कांग्रेस की शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ को 41 हजार मतों से हराकर विधायक बने और फिर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से नजदीकी होने के चलते संसदीय सचिव बनकर राज्य मंत्री का पद भी हासिल किया। हालांकि रावत अपने मुहं से क्षेत्र में ढाई हजार करोड़ के विकास कार्य करवाने का दावा करते है परंतु हकीकत में देखे तो स्थितियां कुछ और ही है । ना तो धरातल पर इनके द्वारा किया गया विकास नजर आ रहा है और ना ही सुरेश रावत के लिए जनता में समर्थन। लेकिन वर्तमान विधायक होने और बड़े नेताओं से अच्छे रिश्ते होने के चलते फिलहाल टिकिट की दौड़ में वे सबसे आगे है ।

◆ *भंवर सिंह पलाड़ा ••••*
मसूदा विधायक सुशील कंवर पलाड़ा के पति और समाज सेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने भी पुष्कर क्षेत्र से दावेदारी जताकर नेताओ की नींद उड़ा दी है । पलाड़ा ना सिर्फ इस क्षेत्र से भली भांति परिचित है बल्कि दो बार यहां से चुनाव भी लड़ चुके है । इस नाते उनका यहां के ग्रामीण क्षेत्रो में आज भी जनाधार है और उनकी पत्नी के जिला प्रमुख पद पर रहते हुए उन्होंने इस क्षेत्र में भी जमकर विकास कार्य भी करवाये है । पलाड़ा को राजनीति का माहिर खिलाड़ी माना जाता है साथ ही जिद्दी भी । वे जो ठान लेते है वह करके ही दम लेते है । इस बार उन्होंने मसूदा के अलावा पुष्कर से भी अपनी मजबूत दावेदारी जताई है । खास बात यह है कि पलाड़ा की प्रदेश के साथ साथ बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओ मे भी अच्छी पकड़ है जिसका फायदा इन्हें मिल सकता है ।

◆ *महंत सेवानंद गिरी ••••*
पिछले चुनावों में हमेशा बीजेपी का सपोर्ट करके जीत दिलाने वाले कपालेश्वर महादेव मंदिर के महंत सेवानंद गिरी ने स्वयं इस बार अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी है । महंत सेवानंद गिरी पुष्कर से होने के साथ साथ रावत समुदाय से ताल्लुक रखते है इस बात का भी इन्हें जबरदस्त फायदा मिल सकता है । साथ ही इतने बड़े तीर्थ से यदि किसी संत को टिकिट मिलता है तो इन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिलने की पूरी संभावना है । खास बात यह है कि इनके समर्थन में संत समाज और रावत महासभा के अलावा कई अन्य समाज भी लामबंद है । महंत सेवानंद के प्रदेश के दिग्गज नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सहित अन्य नेताओं से भी अच्छे संबंध है जिनके दम पर फिलहाल यह भी टिकिट की लाइन में लगकर बाकी नेताओ को कड़ी टक्कर दे रहे है ।

◆ *पीसांगन प्रधान अशोक सिंह रावत ••••*
टिकिट की दावेदारी में सबसे मजबूत नाम पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान अशोक सिंह रावत का भी चल रहा है । अशोक रावत न सिर्फ पढ़े लिखे , मिलनसार और सुलझे हुए व्यक्ति है बल्कि वे रावत समाज सहित अन्य समाज मे भी सर्वमान्य है । उनके नाम पर क्षेत्र में कही कोई विरोध नही है जिसका इन्हें फायदा मिल सकता है । अशोक रावत के पक्ष में समाज के कई बड़े नेता भी टिकिट के लिए भागदौड़ में लगे है और बीजेपी के कई बड़े नेताओं से सीधे संपर्क में है । माना जा रहा है कि पुष्कर क्षेत्र से जीत हासिल करने के लिए बीजेपी अंतिम समय मे इन पर भी दावं खेल सकती है ।

◆ *राजेन्द्र महावर •••••*
पुष्कर क्षेत्र से टिकिट पाने की दौड़ में स्थानीय बीजेपी नेता राजेन्द्र महावर भी शामिल है । आर एस एस के कई नेताओं से नजदीकी और सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहने वाले होटल व्यवसायी महावर बीते लगभग 20 सालो से राजनीति में सक्रिय है । वे क्षेत्र के किसानों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो में और अल्प संख्यक समुदाय में भी अच्छा दखल रखते है । महावर अब तक प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के साथ साथ महासचिव चंद्र शेखर , चयन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ , मंत्री अरुण चतुर्वेदी , सहित अन्य कई नेताओं से मिलकर अपनी दावेदारी जता चुके है ।

इनके अलावा बीजेपी से दावेदारी कर रहे अन्य नेता भी दौड़ में शामिल है जिनकी जानकारी आपको हमारे अगले अंक पार्ट 2 में दी जाएगी ।

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171960*

error: Content is protected !!