लो आज आखिर खुल ही गए JLN अस्पताल के दोनों मुख्य दरवाजे

*पिछले 10 वर्षों से बंद पडे थे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के प्रवेश द्वार अस्पताल की लाल फीता स्याही के शिकार हुए पडे थे शहर की असुविधा का किसी को लेना देना ही नहीं था जनता की परेशानियों को समझ कर मैंने स्थाई लोक अदालत मेंं दावा भी किया था और केस भी लडा उस वक्त के दी देन अधिकारियों ने उस केस को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना कर लडा और कामयाब नहीं होने पर तात्कालिक भाजपा सरकार से अपने पक्ष मेंं आदेश करवा लिए और दिवार को टूटने नहीं दिया और गेट नहीं लगने दिया*

*फिर उन डॉक्टर साहब और उनकी टीम का तबादला अधीक्षक पद से हो गया फिर अजमेर के धरती पुत्र आदरणीय डाक्टर अनिल जैन साहब जो अति संवेदनशील है उन्होंने जनता की परेशानी को समझा और आचार संहिता के चलते हुए इस प्रवेश द्वार को फिर से खुलवाने का निर्णय लिया और भगवान की ऐसी कृपा हुई की डाक्टर अनिल जैन साहब प्राचार्य भी बन गये और वो दीवार तूडवा कर फिर से गेट हमारे आग्रह पर लगवा दिये फिर अस्पताल की राजनीति आडे आ गई अस्पताल का प्रवेश द्वार बंद ही रहे और P W D विभाग दरवाजे पर रंग ( कलर )को लेकर विवाद हो गया अस्पताल प्रशासन गोलडन करवाना चाहता था P W D काला रंग करना चाहती थी ।*

*मैंने जिला प्रशासन को नोटिस दिया कि अगर 20/7/19 तक यह दरवाजा जनहित में नहीं खुला तो भूख हडताल पर बैठ जाऊंगा माननीय जिलाधीश महोदय ने रूचि ली और सभी विभागों में समंवय बिढाया और यह तय हुआ कि दरवाजा 17 /7 /19 को खुल जायेगा ।*

*आज सुबह से रंग रोगन ना होने की आड मेंं फिर नहीं खोला और यह कहा कि विधानसभा चल रही है इसलिए नहीं खोला जा सकता विधानसभा सत्र के बाद खोलेंगे , मैं फिर जिलाधीश महोदय एंव पुलिस अधीक्षक महोदय से मिला उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए अस्पताल अधिक्षक महोदय को आदेश दिए तुरंत व्दार खोलने के और मैं भी डाक्टर जैन साहब के पास पहुंचा और पुलिस अधीक्षक महोदय ने T I सुनिता गूजर जी को मौके पर भेजा और उन्होंने तुरंत ही सारे अतिक्रमण हटाया और मौके पर मुकामी पुलिस कोतवाली वाले भी आ गई और अस्पताल अधिक्षक महोदय डाक्टर जैन साहब को भी मौके पर ले कर आ गया और इस प्रकार सबके सामूहिक प्रयास से खुल जा सिम यह जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर का मुख्य दरवाजा आज 10 साल बाद फिर से खुल गया अम्बे माता के आशीर्वाद से फिर से खुल गया मैंने पिछली अष्टमी को समस्त हजारों साधकों और जनता के सामने यह संकल्प लिया था कि जनहित में इस दरवाजे को खुलवा कर ही रहूँगा ।*

*आपका अपना
राजेश टंडन वकील
पूर्व सचिव
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजमेर ।*

error: Content is protected !!