हरलानी चला रहे हैं Say No To Plastic अभियान

बलराम हरलानी
प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग के कारण खतरनाक ढंग से बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को लेकर अब दुनिया भर में गहरी चिंता व्याप्त है। सरकार भी प्लास्टिक व पॉलिथिन पर रोक के लिए सख्त कदम उठा रही है। मगर बावजूद इसके जन जागृति के अभाव में सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे में अजमेर के एक पूर्व मनोनीत पार्षद बलराम हरलानी ने अनूठी पहल कर पिछले एक साल से अभियान छेड़ रखा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए उनकी ओर से चलाए जा रहे Say No To Plastic अभियान को जनसमर्थन भी मिल रहा है। अजमेर वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि इस प्रकार का अभियान सामाजिक सरोकार के रूप में जनता के ही एक प्रतिनिधि ने चलाया है। हरलानी व उनकी टीम ने साल भर में हजारों कपड़े के थैलों का वितरण कर जागरूकता जागरूकता उत्पन्न की है। पूरा अजमेर व उनके फेसबुक मित्र इस अभियान से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। अजमेर के बेटे हरलानी वाकई शाबाशी पात्र हैं। उनको उनके मोबाइल नंबर 9829125072 पर कॉल कर बधाई दे सकते हैं। यही हमारी ओर से उनको प्रोत्साहन पुरुस्कार होगा। इससे समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। ज्ञातव्य है कि हरलानी अजमेर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं ओर पडाव में दुर्गा ऑइल मिल के मालिक हैं। वे अजमेर मंडी के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।

error: Content is protected !!