दिल्ली बदली है, अब अजमेर बदलेंगे: आम आदमी पार्टी उतरेगी निगम चुनाव में

अजमेर। दिल्ली विधानसभा में प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद आम आदमी पार्टी बेहद उत्साहित है। हालांकि अंदरखाने यह पहले से तय था कि आगामी नगर निगम चुनाव में भागीदारी निभाई जाएगी, लेकिन जैसे ही दिल्ली का चुनाव हुआ, पार्टी की ओर से बाकायदा ऐलान कर दिया गया है कि वह ताल ठोक कर मैदान में उतरने को तैयार है। एक नारा भी जारी हो गया है – दिल्ली बदली है , अब अजमेर बदलेंगे। इसके अतिरिक्त साफ़ नीयत और भ्रष्टाचार मुक्त निगम का वादा भी किया गया है। यहां तक कि चुनाव लडने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से अपील भी की गई है कि जो भी अजमेर के साथी अपने अपने वार्ड में चेहरा बन कर सेवा करना चाहते हैं, उनको अपील है कि आइए, जुड़िए और बदलाव के कारक बनिए।
जानकारी के अनुसार अन्ना हजारे आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी को अजमेर में खडा करने वाली श्रीमती कीर्ति पाठक पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली में थीं। वहां से लौटने के बाद वे पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क साध रही हैं और मेयर सहित काउंसलर के लिए चेहरों की तलाष आरंभ कर चुकी हैं। समझा जाता है कि पार्टी की नजर कांग्रेस व भाजपा से नाराज कार्यकर्ताओं से संपर्क साधेगी। सफलता कितनी मिलेगी, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इतना तय है कि पार्टी को बहुत अधिक मेहनत करनी होगी, क्योंकि लंबे समय से चुप्पी के बाद सक्रियता लाने में काफी जोर आएगा। हालांकि श्रीमती कीर्ति पाठक ने लगातार सामाजिक सरोकारों में सक्रिय रह कर अपनी पहचान बना रखी है, लेकिन उनके अतिरिक्त पार्टी के पास फिलवक्त कोई बडा चेहरा नहीं है।

error: Content is protected !!