रलावता नहीं छोडेंगे भितरघातियों को

नई उमंग के साथ फिर मैदान में

कुछ दिन हाइबरनेषन में रहने के बाद महेन्द्र सिंह रलावता खुल कर सामने आ गए हैं। उन्होंने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके बता दिया है कि उनके साथ भीतरघात किया गया। हालांकि उन्होंने कह कर कि पार्टी मंच पर सबूत सहित तथ्य पेष करेंगे, भीतरघातियों के नाम तो नहीं लिए, मगर इषारा जरूर कर दिया। राजनीति की थोडी भी समझ रखने वाले अंदाजा लगा सकते हैं कि वे क्या कहना चाह रहे हैं। साथ ही यह भी कि भीतरघातियों को वे छोडेंगे नहीं। प्रेस कांफ्रेंस में वे बहुत तरोताजा व आक्रामक नजर आ रहे थे, नई उर्जा से लबरेज। साफ नजर आ रहा था कि वे बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुधि ले, की मानसिकता के साथ काम करने जा रहे हैं। वे जानते हैं कि अगर चुप रह गए तो भितरघातिये फिर पैर पसारेंगे। इसके कुछ संकेत लोगों ने नोट भी किए होंगे। उन्होंने साफ जता दिया कि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है और अब भी उनका दफ्तर फरियादियों के लिए खुला रहेगा। उनकी राजनीतिक जिजीविषा अजमेर के लिए यह एक सुखद संकेत है। ऐसे अनुभवी व मुखर नेताओं की अजमेर को सख्त जरूरत है। समझा जाता है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय क्षेत्र से दावेदारी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त संगठन में बडी जिम्मेदारी लेने की पहल कर सकते हैं।

error: Content is protected !!