ज्ञान सारस्वत का भविष्य क्या होगा?

ज्ञान सारस्वतअजमेर उत्तर के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय होते हुए भी तकरीबन छब्बीस हजार से भी अधिक वोट हासिल कर सबको चौंकाने वाले ज्ञान सारस्वत का राजनीतिक भविश्य क्या होगा, आगे वे क्या कर सकते हैं, यह सवाल राजनीति की समझ रखने वाले हर षख्स के दिमाग में कुलबुला रहा है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि वे दस हजार वोट ही ले पाएंगे, नतीजतन वासुदेव देवनानी हार जाएंगे, लेकिन वे पच्चीस हजार के आंकडे को भी पार कर गए तो देवनानी बच गए और महेन्द्र सिंह रलावता के खाते में सेंध पड गई और वे हार गए। इसका जिक्र स्वयं रलावता भी कर रहे हैं। बहरहाल, अब जब कि सारस्वत बहुत सम्मानजक वोट हासिल करने में सफल हो गए हैं तो साफ दिख रहा है कि आगे उनका राजनीतिक भविश्य उज्ज्वल होने वाला है। लोकसभा चुनाव में वासुदेव देवनानी उनकी भाजपा में वापसी में रोडा अटका सकते हैं, मगर जो भी अधिकत प्रत्याषी होगा, वह उनको ससम्मान भाजपा में लाएगा ही, क्योंकि उनकी विचारधारा तो यथावत है। उन्हें यूं ही नजर अंदाज नहीं किया जा सकेगा। संभव है कि इसकी एवज में उनको कोई ऑफर भी मिले। इतना भी पक्का है कि अगले विधानसभा चुनाव में उनकी दावेदारी मजबूत हो जाएगी। जैसा कि माना जा रहा है कि अगले चुनाव तक परिसीमन हो जाएगा, तो अजमेर में तीन सीटें बन जाएंगी। एक पर सिंधियों का दावा रह भी गया तो दूसरी सामान्य सीट के वे प्रबल दावेदार हो जाएंगे। और कुछ नहीं तो पार्शद पद तो उनका पक्का है ही और अगली बार अगर मेयर पद सामान्य पुरूश के लिए हुआ तो वे सबसे प्रबल दावेदार हो जाएंगे।

error: Content is protected !!