धर्मेन्द्र राठौड की अजमेर से दावेदारी पर संशय

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड को अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस टिकट का दावेदार माना जा रहा है। इस बीच बदले हालात में उनकी दावेदारी पर संषय के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल राठौड को कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए अलवर का समन्वयक बनाया गया है। इससे सवाल उठता है कि क्या अजमेर से चुनाव लडने का उनका कथित दावा कमजोर होगा?
स्वाभाविक सी बात है कि उन्हें लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक अलवर में ही रहना होगा। अब अजमेर में जाजम बिछाने का उन्हें टाइम ही नही मिलेगा। अजमेर के बारे में सोच भी नहीं पाएंगे। हालांकि राजनीति में किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, मगर फिलवक्त उनकी अजमेर की दावेदारी संषय में पड गई है। बेषक उन्हें अजमेर उत्तर से टिकट नहीं मिल पाया हो, मगर जिस प्रकार नई जिम्मेदारी दी गई है, उससे इतना तो कहा ही जा सकता है कि कांग्रेस में उनका वजूद कायम है।

error: Content is protected !!