अजमेर रत्न स्वर्गीय श्री मुकुट बिहारी लाल भार्गव

अजमेर संसदीय क्षेत्र से लगातार तीन बार कांग्रेस पार्टी की ओर से लोकसभा सदस्य रहे स्वर्गीय श्री मुकुट बिहारी लाल भार्गव की अजमेर के विकास में अहम भूमिका रही। यदि यह कहा जाए कि अजमेर की विकास यात्रा का आगाज उन्होंने किया तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। वे पहली बार अजमेर राज्य के समय सन् 1952 में अजमेर दक्षिण सीट से विजयी रहे और कम्युनिस्ट पार्टी के कुमारानंद को हराया। तब दूसरी सीट अजमेर उत्तर से श्री ज्वाला प्रसाद शर्मा लोकसभा सदस्य थे। अजमेर राज्य के राजस्थान में विलय के बाद यहां एक ही सीट रह गई। इस पर 1957 में श्री भार्गव जीते और उन्होंने जनसंघ के श्री रामचंद को हराया। 1962 में वे फिर विजयी रहे और जनसंघ के श्री भगवान दास को हराया।

error: Content is protected !!